सिसवा नगर पालिका परिषद उप चुनाव में मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह। उप चुनाव में 63%मतदान सिसवा बाज़ार,
महराजगंज जिले के नवसृजित नगर पालिका के उपचुनाव में मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला।पोलिंग बूथों पर पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं में मतदान स्थल पर भारी लंबी लाइन देखी गई।नगर व आस पास के वार्डो मो मिलाकर कुल 63 बूथ बनाये गए थे। 12 अध्यछ पद व 25 वार्डो से 147 सभासद पद के उम्मीदवारों के भाग्य मतपेटियों में बंद हो गई।मतदान शाम 5 बजे बंद हो गया। पालिका छेत्र के मेहड़िया,किशुन गोरी, बरवा सालिग्राम, में शाम के 5बजे के बाद भी मतदान जारी था।समाचार लिखे जाने तक अभी मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई थी जिसमें महिला वोटरों की संख्या अधिक थी अधिकारियों ने मतदान सम्पन्न हो जाने पर मत प्रतिशत बताने की बात कही।अपराह्न 3 बजे तक पूरे पालिका के 63 बूथों पर 48 प्रतिशत मतदान हो चुका था।मतदान 5 बजे समाप्ति पर कुछ जगहों पर मतदान होने पर फाइनल मत का प्रतिशत नही मिल पाया।मतदान शांतिपूर्ण होने के साथ सूत्रों के मुताबिक कुछ मतदान स्थलों पर देर तक मतदान की सूचना के बीच कुल 63 प्रतिशत मतदान की खबर है।