एचपी गैस उपभोक्ताओं को 24 घंटे मे होगी एलपीजी रिफिल डिलीवरी
सिंगल सिलेंडर वालो को मिलेगा इसका अधिक लाभ बिना शुल्क के पहुँचेगा घर तक सिलेंडर
परतावल/महराजगंज
एचपी गैस उपभोक्ताओं को अब अपने दरवाजे पर एलपीजी सिलेंडर की डिलीवरी का इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के गोरखपुर एलपीजी क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा शुरू की गई सेवा के साथ , गैस सिलेंडर बुकिंग के 24 घंटे के भीतर उपभोक्ताओं के घर पर वितरित किया जाएगा और यह सुविधा सप्ताह के 7 दिन मुहैया की जाएगी ।
आपको बता दें कि इस योजना की शुरुआत होने से ज्यादातर सिंगल सिलेंडर वाले उपभोक्ताओं को फायदा होगा । पहले इन लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था क्योंकि सिलेंडर डिलीवरी में बुकिंग से 48 से 72 घंटे लगते थे । ऐसे ग्राहकों को राहत देने के लिए एचपी गैस ने यह सेवा शुरू की है जिसका कोई शुल्क नहीं है ।ग्राहक 9493602222 पर मिस्ड कॉल पर सिलेंडर बुक करा सकते हैं या व्हाट्सएप के माध्यम से 9222201122 पर।
अब ऐसे ग्राहकों को इंतजार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि बुकिंग के 24 घंटे के भीतर सिलेंडर उनके दरवाजे पर पहुंचा दिए जाएंगे । किसी भी असुविधा की स्थिति मे महराजगंज जिले हेतु हमारे क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक एलपीजी बिक्री विजय रंजन नारायण जिनका दूरभाष 9794965445 है से संपर्क कर सकते है ।