प्राथमिक एवं कम्पोजिट परिषदीय स्कूलों में होगा निपुण मेले का आयोजन
अधिक से अधिक अभिभावक मेले का लें लाभ: मुख्य विकास अधिकारी
गोरखपुर को प्रदेश का पहला निपुण जनपद बनाने के लिए निपुण भारत मिशन के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई पर जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में निपुण जनांदोलन के तहत अगली आठ मई को सुबह 9 से 11 बजे जनपद के सभी प्राथमिक एवं कम्पोजिट परिषदीय स्कूलों में निपुण मेले का आयोजन किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि निपुण मेले में अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों को स्कूलों में बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के संबंध में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत किए जा रहे प्रयासो से परिचित कराया जाएगा। इस दौरान अभिभावकों से बच्चों को नियमित तौर पर स्कूल भेजने के लिए आग्रह किया जाएगा ताकि अनुपस्थिति के कारण बच्चों की पढ़ाई में होने वाले नुकसान को कम किया जा सके।इस अवसर पर बच्चों के अकादमिक प्रदर्शन के संबध में भी अभिभावकों को रूबरू कराया जाएगा।परिजनों को घर पर आसानी से खेलकूद के साथ कराई जाने वाली गतिविधियों के बारे में बताया जाएगा ताकि बच्चों को घर पर भी शैक्षणिक विकास के अवसर मिल पाएं।अभिभावकों से आह्वान है कि वे आठ मई को स्कूल में आयोजित होने वाले निपुण मेले का जरुर लाभ लें।गौरतलब है कि निपुण भारत अभियान का लक्ष्य है कि कक्षा के 3 के अंत तक बच्चे समझ के साथ किताब पढ़ सके और जोड़, घटाव, गुणा के आसान सवाल सहजता से हल कर सके। इस अभियान को सफल बनाने के लिए अभिभावकों एवं आम जन को इस मुहीम से जोड़ने के लिए गोरखपुर जनपद में अप्रैल व मई माह को निपुण जन आंदोलन के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके तहत सभी प्राथमिक एवं कम्पोजिट परिषदीय स्कूलों में मेगा पी.टी.एम.।शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन निपुण मेले के रूप में किया जाएगा। जन आंदोलन के तहत जनपद के उत्कृष्ट एवं प्रेरणादायी शिक्षकों की कहानिया भी रेडिओ, अखबार व अन्य मीडिया माध्यमों से प्रकाशित की जाएगी। जनपद के गैर सरकारी संस्थानों को भी इस मुहीम से जोड़ा जायेगा जिससे जनपद के समस्त अभिभावकों तक पंहुचा जा सके तथा इस अभियान को सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा सके।