अस्पताल का सोलर लाइट गायब, मरीज अंधरे में रहने को मजबूर,

पुरंदरपुर महराजगंज
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में 5 वर्ष पूर्व लगा सोलर लाइट गायब है। इसके लिए कई बार उच्च अधिकारियों से इसका बात किया गया लेकिन व्यवस्था में कोई सुधर नहीं हुआ। इससे अस्पताल में अंधेरा कायम रहता है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में लगभग आधा सैकड़ा स्वास्थ्य कर्मी तैनात हैं। ओपीडी, आपरेशन, प्रसव के साथ खून, पेशाब आदि जांच की व्यवस्था भी है।सपा सरकार में चार सोलर लाइट पूर्व विधायक विनोद तिवारी विधायक निधि से लगवाया था।उसके कुछ समय बाद से अस्पताल की सोलर लाइट गायब है। इससे अस्पताल के बत्ती, सहित दवाओं की रखरखाव आदि कार्य में मरीजों सहित चिकित्सकों को सुविधा मिलती थी। लेकिन बीते कुछ समय से सोलर लाइट गायब दिख रहा है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. उमेश चंद्रा ने बताया है कि जब से हम यह आये है।तब से दो ही सोलर लाइट है।बाकी हमारे संज्ञान में नही है। अगर ऐसा है तो जाँच कर सोलर लाइट जल्द ही लगवा दिया जाएगा।