हिंयुवा ने मनाया धारा 370 हटाए जाने की दूसरी वर्षगांठ
नौतनवा महराजगंज: गुरुवार को हिंदू युवावाहिनी के कार्यकर्ताओं ने नौतनवा नगर के छपवा चौराहा पर स्थित कारगिल शहीद पूरन थापा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने की दूसरी वर्षगांठ मनाया इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हिंदू युवावाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय ने कहा कि जम्मू कश्मीर का अपना अलग संविधान था। वहां भारत का कोई भी कानून लागू नहीं होता था जम्मू कश्मीर की सरकार वहां के संविधान के हिसाब से चलती थी।आर्टिकल 370 की आड़ में वहां आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा था। जम्मू और कश्मीर में भारत का संविधान लागू हो इसके लिए आर्टिकल 370 का हटना आवश्यक था। इसलिए देश के गृहमंत्री अमित शाह ने सन् 2019 में राज्यसभा में संकल्प पत्र पेश किया था जिसको देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संज्ञान में लेते हुए 5 अगस्त 2019 को अधिसूचना जारी कर दी जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाने की मांग को लेकर हमारे देश के राष्ट्र भक्तों ने संघर्ष किया था। इसके लिए डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना बलिदान दे दिया था इसको कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता। इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी की ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश साहनी, रामविलास भारती, राज जयसवाल, राधेश्याम यादव, अर्जुन वरुण, सच्चिदानंद मिश्रा, रामप्यारे यादव, दीनानाथ गुप्ता, पिंटू वर्मा, संतोष मोदनवाल, सुरेंद्र चौधरी, बिंदु कुमार चौधरी, राजेंद्र चौधरी, दिनेश भारती, मुकेश यादव, राम प्रसाद चौधरी आदि मौजूद रहे।