हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने निर्मला देवी को दिया एक लाख पैतीस हजार का चेक,

परतावल/महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल में स्थित हिंदुस्तान पेट्रालियम कारपोरेशन लिमिटेड के बैनर तले स्तिथ राज गैस सर्विस उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने के लिए जानी जाती है । इसी क्रम में राज गैस सर्विस के प्रोपराइटर राज नारायण की पहल रंग लाई और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के तरफ से सिरसिया मलमलिया निवासी एक महिला को क्षतिपूर्ति के रूप में ₹135000 की सहायता सोमवार को गोरखपुर में दी गई।यह चेक पाकर उपभोक्ता की खुशी का ठिकाना नहीं था उन्होंने राज गैस सर्विस के प्रति अपना आभार जताया। बतादें कि राज गैस सर्विस के उपभोक्ता निर्मला देवी पत्नी प्रेमनाथ विश्वकर्मा निवासी मलमलिया उर्फ सिरसिया द्वारा राज गैस सर्विस से एक गैस कनेक्शन लिया गया था। और उन्होंने मिनडेटरी इनकफेक्स के तहत 5 साल का इंश्योरेंस कवर लिया था। जिसके कारण दिनांक 18 /4/ 2018 को निर्मला देवी के घर में सिलेंडर से आग लग गई थी जिससे उनके घर में रखा गेहूं चावल अनाज बिस्तर कपड़ा इत्यादि का नुकसान हुआ था। और इसी क्रम में इंश्योरेंस कवर लेने के नाते सोमवार को बिक्री अधिकारी विजय नारायण रंजन और राज गैस के प्रोपराइटर राज नारायण के तरफ से गोरखपुर रीजनल ऑफिस पर वेस्टा सजनवा में परतावल क्षेत्र मलमलिया सिरसिया निवासी निर्मला देवी पत्नी प्रेमनाथ सोमवार को ₹135000 का चेक देकर सम्मानित किया। चेक पाकर निर्मला की खुशी का ठिकाना नहीं था। निर्मला ने राजनारायण को धन्यवाद दिया और उनके प्रति अपना आभार जताया वही राज नारायण ने बताया कि इस योजना के तहत 5 वर्ष में एक बार इसको अनिवार्य रूप से सभी उपभोक्ताओं को करा लेना चाहिए जिससे कि कभी भी दुर्घटना होने पर इसका लाभ मिल सके। वही राज नारायण ने बताया कि इसको कराने से किसी भी प्रकार की गैस से आग लगने और नुकसान होने पर इसकी भरपाई हिंदुस्तान पेट्रोलियम करती है।