महराजगंज/सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के पिपरा कल्याण के सिवान में एक युवती का लावारिस शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है
खबर के अनुसार आज सुबह बकरी चराने वाले गांव के कुछ लोगों ने पिपरा कल्याण गांव के पूरब सिवान में देखा कि एक युवती का शव गेहूं के खेत में पड़ा है जो काले रंग की कुर्ती जिसमे पिले रंग की सीधी लाइन है तथा सफेद पैजामा एवं दाएं हाथ मे कलावा पहनी हुई है।।चरवाहों ने शोर मचाया जिससे आसपास के काफी लोग इकट्ठा हो गए किसी ने इसकी सूचना स्थानीय थाने सिन्दुरिया को दी आनन-फानन में थानाध्यक्ष रामकृष्ण यादव अपने हम राहियों सहित एवं पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ0कौस्तुभ भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा शव को कब्जे में लेकर,पंचायतनामा एवं शिनाख्त की कार्यवाई पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के पिपरा कल्याण गांव के पूरब सिवान में एक अज्ञात युवती का शव पड़ा हुआ है सूचना पाकर मैं और सिन्दुरिया पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर शव का पंचायतनामा एवं शिनाख्त की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पीएम के लिए जिला चिकित्सालय महराजगंज भेज दिया।फिलहाल खबर लिखे जाने तक शव का शिनाख्त नही हो सकी थी।