नौतनवा रेलवे स्टेशन पर बनेगा हाईटेक टर्मिनल

नौतनवा महराजगंज: मंगलवार को कंटेनर कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के जीजीएम (आंध्र प्रदेश) वी कल्याण रामा सहित अन्य रेलवे के उच्च अधिकारी नौतनवा रेलवे स्टेशन पर कंटेनर लोडिंग अनलोडिंग की व्यवस्था का निरीक्षण किया।
रेलवे की तरफ से स्टेशन डायरेक्टर गोरखपुर आशुतोष गुप्ता एवं राजेंद्र सिंह सहित अन्य पर्यवेक्षक गण निरीक्षण के समय साथ में मौजूद रहे। रेलवे स्टेशन डायरेक्टर गोरखपुर ने बताया
स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट एवं प्रत्येक प्लेटफार्म पर बेहतर व्यवस्था, ताकि एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आने-जाने में यात्रियों को सुविधा हो। यात्रियों को प्रदान की जाने वाली आवश्यक सुविधाओं में खान-पान, वॉशरूम, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट की सुविधा होगी। स्टेशन के आसपास की सड़कें भी बेहतर होंगी। इससे ट्राफिक बढ़ेगी कंटेनर लोडिंग अनलोडिंग से लोगों की रोजगार बढ़ेंगे। लोगों के निवेश बढ़ेगी स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और आसपास सुंदर एवं स्वच्छ रहेगा। इस मौके पर एजीएम कॉरपोरेशन राजेश सिंह,रेलवे यातायात निरीक्षक अनिल मिश्रा, वाणिज्य निरीक्षक जितेंद्र कुमार, वरिष्ठ निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव, माल निरीक्षक पुरुषोत्तम, जितेंद्र कुमार रेलवे पुलिस प्रेम प्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।