नगर पंचायत आनंद नगर में मच्छरों का भारी प्रकोप

फागिंग और कीटनाशक रसायनों के छिड़काव के नाम पर होती है खानापूर्ति
डेंगू और मलेरिया जैसी घातक बीमारियों से भयभीत हैं लोग
फरेंदा/महराजगंज नगर पंचायत आनंद नगर में मच्छरों के भारी प्रकोप से आमजन त्रस्त हो उठा है ।दूसरी तरफ इसके रोकथाम का उपाय करने वाले जिम्मेदार इसकी अनदेखी करने में लगे हैं ।मालूम हो कि डेंगू और मलेरिया जैसे मच्छर जनित घातक बीमारी की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री द्वारा निकायों में स्वच्छता अभियान चलाए जाने के साथ ही मच्छरों के उन्मूलन के लिए बार-बार दिया जाने वाला निर्देश नगर पंचायत आनंद नगर में हवा हवाई साबित हो रहा है ।बताते हैं कि नगर पंचायत के सभी वार्डों सहित नगर के विस्तारित क्षेत्र में गंदगी से पटी बजबजाती नालियों से उठने वाले दुर्गंध से जहां लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है वही मच्छरों की संख्या दिन दूनी रात चौगुनी की गति से बढ़ रही है। मच्छरों के भारी प्रकोप से सुविधा संपन्न लोग तो बचाव का उपाय कर ले रहे हैं लेकिन गरीब तबके के लोगों को मच्छरों का शिकार होने को मजबूर होना पड़ रहा है। दूसरी तरफ मच्छरों के लिए फागिंग तथा कीटनाशक रसायनों का छिड़काव सहित नालियों की सफाई कराने के प्रति उदासीन बने बैठे जिम्मेदार सरकार के निर्देशों को हवा हवाई साबित करने में लगे हैं। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह ने बताया कि फागिंग कराई जा रही है नालियों को भी साफ कराने का कार्य जल्द ही किया जाएगा।