उत्तरप्रदेशगोरखपुरबड़हलगंज
छात्रा से छेड़खानी करना पड़ा भारी आरोपी गिरफ्तार

बड़हलगंज।कोतवाली पुलिस ने पटना चौराहे से साढ़े 11बजे दिन में छात्रा को छेड़ने वाले थाना क्षेत्र के कल्यानपुर निवासी 24 वर्षीय आरोपी अभिषेक यादव पुत्र आजाद यादव को मु0अ0स0 623/2022 धारा 354 घ, 504, 506 भादवि0 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसएसआई अश्वनी तिवारी ने बताया चिल्लूपार निवासी छात्रा ने बताया कि 16 नवंबर को सवा तीन बजे भगवती लाज बड़हलगंज के सामने अभिषेक यादव पुत्र आजाद यादव ने रास्ते में रोककर हाथ पकड़ लिया और मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगा। मुझे विद्यालय से घर नही जाने दे रहा था विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। छात्रा ने बताया कि अक्सर आये दिन मुझे रास्ते में रोक कर परेशान करता है तथा पूर्व में भी मेरे साथ ऐसी घटनायें कर चुका है।