तीन आंगनबाड़ी सेंटरों पर 120 बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण

महराजगंज।लक्ष्मीपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र सिंहपुर कला मे शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की आरबीएस के टीम ने तीन आंगनबाड़ी सेंटरों पर 120 बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें कुछ बच्चो को हल्की सर्दी जुकाम की शिकायत मिलने पर उन्हें उचित दवा के अलावा सलाह भी दी गई। इस दौरान डॉक्टरो ने कहा कि जिस बच्चे में पोषण की कमी है। उसको दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।कुपोषण किस प्रकार दूर होता है। इसको लेकर भी विस्तार से जानकारी दी। आरबीएस के बी टीम के डॉक्टर मनीष सिंह,डॉo वीरभद्र मिश्रा नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ रवि गोयल कुष्ठ रोग सलाहकार की टीम प्राथमिक विद्यालय आगनबाडी केंद्र सिंहपुर कला सुबह 10 बजे केंद्र पर पहुची। टीम ने सबसे पहले एक एक बच्चो का वजन व लम्बाई की नाप कराई। इसके बाद जिन बच्चो के वृद्धि में कमी पाई गई । उन्हें परिजनों को विशेष ध्यान देने की सलाह दी। डॉक्टर मनीष सिंह ने बच्चे के माता और पिता को बताया कि बच्चों में उल्टी-दस्त लगने पर जिंक की गोली और ओआरएस घोल पिलाएं। साथ ही ओआरएस घोल किस तरह से बनाया जाता है । इस विषय में भी बच्चों की माताओं एवं पिता को बताया। बच्चों को मौसमी बीमारी का भी खतरा बना रहता है। इसलिए सभी लोगों को स्वस्थ का ध्यान रखना चाहिए। डॉक्टर वीरभद्र मिश्रा नेत्र परीक्षण अधिकारी ने बच्चों के नेत्र का भी जांच किया। आईफ्लू को लेकर बच्चो के अभिभावकों को आईफ्लू बीमारी के बारे मे बताया। जांच के बादआईफ्लू के 20 बच्चों को दवा का ड्राफ्ट दिया गया । इस मौके पर उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुकन्या पटेल सुनीता गुप्ता , सरोज भारती सहायिका साहित्य दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।