
लखनऊ/यूपी परिवहन एमडी ने रोडवेज बस के वायरल वीडियो का लिया संज्ञान परिवहन निगम की छवि धूमिल करने पर चालक और परिचालक की सेवाएं हुई समाप्त परिवहन बस के चालक प्रिंस रामा और परिचालक गोविंद सिंह की सेवाएं समाप्त आरटीओ हाथरस कीबड़ी कार्यवाही जांच रिपोर्ट पर कार्यवाही आगरा से आलमबाग आ रही थी हाथरस डिपो की बस बस के परिचालक गोविंद सिंह का महिला से अश्लील हरकत का वीडियो हुआ था वायरल बस में बैठे हुए यात्रियों ने किया था परिचालक की अश्लीलता का विरोध