हाटा विधायक ने टीबी मरीजों को लिया गोद

कुशीनगर।जिले में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत पूरे जनपद में टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषण की पोटली देने का कार्यक्रम चल रहा है। इसी परिपेक्ष्य में सोमवार को सीएचसी हाटा के अंर्तगत मिले पाँच टीबी रोगियों को विधायक मोहन वर्मा जी द्वारा गोद लेकर उन्हें पोषण की पोटली दी गयी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये विधायक ने कहा कि टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषण की पोटली देना पुण्य का कार्य है। यह कार्य समाज के सक्षम व्यक्तियों को आगे आकर जरूर करना चाहिये।ऐसा करने से मरीज से एक प्रकार का भावनात्मक जुड़ाव हो जाता है और हम उसे इलाज के दौरान पोषण देकर उसके सेहत के बारे में जानकारी भी रख सकते है। इस पुण्य के कार्य में सभी के भागीदारी की जरूरत है ताकि हम टीबी जैसी संक्रामक बीमारी को जड़ से समाप्त कर सके। जो व्यक्ति गोद लेगा वह निक्षय मित्र बनेगा। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने का। ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि इस पुनीत कार्य में अपनी जिम्मेदारी निहित कर उनके सपने को साकार करें। विधायक द्वारा वरिष्ठ क्षयरोग पर्यवेक्षक आशुतोष मिश्र व राजीव राय के कार्यो की प्रशंसा भी की गयी। इस कार्यक्रम में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उदयभान कुशवाहा द्वारा भी एक मरीज को गोद लेकर उसे पोषण की पोटली दी गयी।