–शादाब रजा ने परिवार के साथ साथ गांव का मान बढ़ाया
कसया कुशीनगर। कुशीनगर नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 संत गणिनाथ नगर (नारायनपुर) के शादाब रजा पुत्र नुरूल हसन अंसारी ने अखिल भारतीय चिकित्सा सेवा प्रवेश परीक्षा (नीट) 2023 में दूसरे प्रयास में सफलता मिली है। शादाब ने 622/720 अंक प्राप्त कर गांव के साथ साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया शुक्रवार को क्षेत्र के समाजिक कार्यकर्ताओं ने शादाब रजा के घर पहुंच कर उसको मुंह मीठा कराया और सम्मानित करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
शिक्षक नुरूल अंसारी के पुत्र शादाब रजा ने बताया कि चिकित्सा विषय की पढ़ाई करने का उद्देश्य सिर्फ कैरियर बनाना ही नही है बल्कि गरीब निर्धन लोगों की सेवा करना भी है। समाजिक कार्यकर्ता व ग्राम प्रधान डिम्पल पांडेय ने कहा 622/720 अंक प्राप्त कर क्षेत्र व कोचिंग सेंटर बोल्टा का मान व सम्मान बढ़ाया हैं और यह साबित कर दिया है की दृढ इच्छा व मेहनत से कठिन से कठिन लक्ष्य प्राप्त की जा सकती है। आप को और के पूरे परिवार को ढेरो बधाई शुभकामनाएं है इस दौरान ग्राम प्रधान समीउल्लाह खान मोहसिन उर्फ बुलेट सत्य प्रकाश राव लखन मदेशिया अब्दुल मुनाफ कमलेश पटेल इरफान अहमद मंसूर अली अब्दुल कुद्दुस अब्दुल मोनाफ सऊद अहमद वसीम खान कासिम अंसारी हातिम अंसारी.मकसूद आलम
दाऊद अंसारी मेहदी हसन मुमताज अंसारी व समस्त ग्रामवासीयों ने शुभकामनाएं दीं हैं