बड़हलगंज बस स्टेशन परिसर में अवैध रूप से आधा दर्जन दुकानें हो रही संचालित

- आर एम कार्यवाही करने की बात कही
डॉ. सतीश शुक्ला
बड़हलगंज। स्थानीय बस स्टेशन परिसर में दो दुकानें टेंडर लेकर दुकान चला रहे हैं। वहीं अगल बगल में तमाम ठेला गुमटी में आधा दर्जन से अधिक दुकानें अवैध रूप से संचालित संचालित हो रही है। जिसकी शिकायत पर सोमवार को परिवहन विभाग क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी ने मौके पर पहुंचकर देखा कि कुछ दुकानें बिना टेंडर लिए ही चिकन बिरयानी की दुकान धड़ल्ले से चलाई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग द्वारा दो रेस्टोरेंट और जनरल मर्चेंट की दुकान का टेंडर हुआ। जिसका किराया दोनों दुकानदार 25-25 हजार रुपए महीना देना पड़ता है। लेकिन वहां अवैध रूप से चल रहे दुकानों की वजह से अनुज्ञापी को भाड़ा निकाल पाना मुश्किल हो जाता था। एक दुकानदार की शिकायत पर मौके पर पहुंचे आर एम पीके तिवारी ने देखा कि अवैध रूप से कुछ दुकानें चल रही है। आखिर किसकी शह पर! जनरल मर्चेंट के अनुज्ञापी गंगा शरण ने बताया कि किराया न निकाल पाने की स्थिति में चाय बेचकर काम कर रहे हैं। चाय बेचने को लेकर जनरल मर्चेंट की दुकान पर रोक लगा दिया। बताया जाता है कि पिछले कई साल से स्थानीय कर्मचारी के संरक्षण में दुकानें चलाई जा रही थी। लगातार शिकायत दर्ज कराने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रहा था। क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी ने कहा कि अब अवैध रूप से कोई दुकान नहीं चलेगी।जो भी शिकायत मिली है उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।