महाराजगंज

जनपद में गायकी तथा एक्टर के रूप में उभरता हुआ सितारा है हाकिम जी,

महराजगंज जिले में एक गायकी तथा एक्टर के रूप में उभरता हुआ सितारा हाकिम जी हैं जोकि महाराजगंज जिले में बीडी साउंड तथा शमा फिल्मस के बैनर के तले महाराजगंज जिले का नाम रोशन कर रहे हैं इन्होंने बताया कि शुरुआती के दिनों में बहुत ही परिश्रम करना पड़ा इन सभी का श्रेय अपने माता पिता तथा अपने गुरुजनों तथा सभी फैंस को देते हैं और इन्होंने सबसे बड़ी बात यह बताएं कि इनके गॉडफादर के रूप में हमेशा सुख दुख में साथ देने का कार्य इनके बड़े भाई राजन जी ने दिया आपको बताते चलें कि शुरुआत के दिनों में इनके पिता जी ने महाराजगंज जिले में लाउडस्पीकर तथा चोगा से यह कारोबार की शुरुआत की रोजी रोटी कमाने के लिए इन्होंने यह प्रोफेशन चुना था लेकिन समय बीतता गया और इनके बड़े भाई राजन ने इस कारोबार को बढ़ाना शुरू कर दिया उन्होंने समय की नजाकत को समझते हुए इस कारोबार को प्रोफेशन के रूप में करने लगे एक छोटा सा लड़का अपने पिताजी के कार्यभार को आज महाराजगंज जिले में एक नए मुकाम पर पहुंचाया राजन जोकि सिलाई का काम करते थे धागा बुनने का आज वह इंसान सुरों का राग बुनता जा रहा है और महाराजगंज के कलाकारों को एक नया मंच प्रदान कर रहा है जिससे कि महाराजगंज के कलाकारों को कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा और वह यहीं रह कर अपना भविष्य उज्जवल कर सकेंगे राजन के छोटे भाई हाकिम जी जो कि एक (गायक, नायक वो रिकॉर्डिस्ट) भी हैं यहा के कलाकारों की हौसला अफजाई करते हैं तथा साथ-साथ वह इस क्रम में महाराजगंज जिले का नाम रोशन कर रहे हैं इनके स्टूडियो से बहुत से ही सिंगर आज कामयाबी की ओर अग्रसर हैं जिनमें प्रमुख नाम धर्मेंद्र सोलंकी तथा सिंगर अनुपमा यादव जोकि पवन सिंह के साथ उनका गाना हिट हुआ जिसका बोल था “ले ल पुदीना” बहुत ही मशहूर हुआ वह इन्हीं के शमा फिल्मस की देन है अनुपमा यादव आज स्टार हैं तथा सिंगर हाकीम का एक गाना जो आजकल मार्केट में बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है जिस का बोल है “दे दो माहुर बड़ा करम हुई” जोकि बहुत ही मशहूर हुआ है 8.5 मिलियन यूट्यूब पर है इसी तरह से इन्होंने महाराजगंज जिले का नाम रोशन किया है और इनका भविष्य आने वाले समय में बेहतर है शानदार है शमा फिल्मस बीडी साउंड का नाम महाराजगंज जिले में एक ब्रांड के रूप में विख्यात है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!