उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
बिना सोचे समझे एप डाउनलोड करना पड़ा महंगा ठगो ने 43000 खाते से उड़ाए,
आये दिन हो रही ऑनलाइन ठगी नही लग रहा अंकुश
परतावल
महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रुद्रपुर भलुही निवासी रमेश चंद्र गिरी 8 मार्च को महराजगंज में चश्मा बनवाने के बाद पेटीएम से 250 रुपये भुगतान किये तो दुकानदार ने कहा कि पैसा मेरे खाते में नही आया है जिस पर रमेश चंद गिरी ने पेटीएम स्कैन करके पुनः पैसा भेज दिया।शाम को दोनो पैसा खाते से कट गया जिस पर रमेश गिरी ने पैसा वापस लेने के लिये कस्टमर के नम्बर पर काल किया वहां से दो एप को डाउनलोड करने की बात पर उन्होंने एप डाउनलोड किया तो रमेश गिरी के खाते से 43047 रुपये कट गए तब उन्हें अपने ठगी का एहसास हुआ और वह इसकी सूचना तहरीर के माध्यम से श्यामदेउरवा थाने को दिया और न्याय की गुहार लगाई और साइबर सेल महराजगंज में भी इसकी सूचना दी है।