संतकबीर नगर
जेईई मेंस 2021 में गुरुकुल पाठशाला के शुभम राय ने मारी बाजी

गोरखपुर।
जेईई मेंस 2021 के चारों चरणों के परिणाम आज घोषित किए गए।
घोषित हो गए नतीजों में गोरखपुर के गुरुकुल पाठशाला के छात्र शुभम राय ने AIR 1398 एवं EWS में 138 रैंक लाकर पूर्वांचल सहित देश व प्रदेश
में गौरवान्वित करते हुए अपने माता पिता के साथ गुरुकुल पाठशाला का भी नाम रोशन किया है।
गुरुकुल पाठशाला के निदेशकों ने शुभम को शुभकामना देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।