आग से गुमटी व टीन शेड जलकर खाक,
पुरंदरपुर महराजगंज पुरंदरपुर क्षेत्र के मोहनापुर चौराहा बहोरपुर में शनिवार की रात साढ़े बारह बजे टीन शेड व गुमटी जलकर खाक हो गया।आपको बता दें कि मोहनापुर बहोरपुर चौराहे के पास स्थित लक्ष्मण पुत्र सुमेंरन निवासी सिंहपुर थरौली की गुमटी में बीज भण्डारव किट नाशक दवाओं की दुकान है जिसमें मौजूद बीज टमाटर गोभी मिर्च मटर गेह प्याज सरसो चना का बीज आदि जलकर खाक हो गया और उसी के बगल में राजेन्द्र यादव निवासी पोखरभिण्डा थाना पुरन्दरपुर का टीन शेड में फल का गोदाम है।जो शनिवार रात करीब 12.30 बजे आलाव से इतफाक वश आग लग गयी जिससे टीन शेड में रखा राजेन्द्र का काफी मात्रा में सेव संतरा तथा उसी में रखा प्लास्टिक के तमाम कैरेट जलकर नष्ट हो गये तथा सोते समय राजेन्द्र यादव आग से झुलस कर जख्मी हो गये। जिनका इलाज चिकित्सालय महराजगंज में चल रहा है।किसी तरह आस पास के लोगों के सहयोग से पानी फेककर आग पर काबू पाया गया ।लेकिन तबतक सारे समान जल चुके थें।