ब्रेकिंग
प्रधानों ने मुख्यमंत्री को सौंपा चार सूत्रीय मांग पत्रबांसगांव नगर पंचायत कमेटी ने सीएम को सौंपा 37 सूत्रीय मांग पत्र*बांसगांव नगर पंचायत कमेटी ने सीएम को सौपा 37 सूत्रीय मांगमानवाधिकारों की उपेक्षा का परिणाम विश्व में स्वतंत्रता, न्याय और शांति का अभाव-शैलेंद्र मिश्रमुख्यमंत्री ने बांसगांव स्थित ऐतिहासिक मां दुर्गा मंदिर पर किया दर्शनजीवन में परिश्रम और पुरुषार्थ का कोई विकल्प नहीं:योगी आदित्यनाथ जी महाराज*ब्रेकिंग न्यूज़ चंद्रशेखर निगम व पुत्र सूरज दीपक अजय ने  70 साल बुजुर्ग  प्रबंधक स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज ठूठीबारी को दिया जान से मारने की धमकीनवीन प्राथमिक विद्यालय अतरौली में आज पोलियो बूत पर गंदगी का अंबारडिजिटल ज्ञान से ही भारत बनेगा विश्व गुरु जयमंगल अथर्व डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन*मुख्यमंत्री का आगमन कल,स्वागत के लिए तैयार बांसगांवनमो कबड्डी प्रतियोगिता से ग्रामीण अंचल से निकलेंगें खिलाड़ी : विमलेश पासवानबांसगांव में पूर्व चेयरमैन ने बांटा 40 उज्जवला गैस कनेक्शमुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का डीएम और एसएसपी ने लिया जायजाबंदोह नाला में मिला सड़ी-गली अवस्था में शव, जांच में जुटी पुलिस31.5 करोड़ रुपये की लागत से होगा गजपुर-कौड़ीराम मार्ग का चौड़ीकरण

गोरखपुर

जीएसटी टीम की छापेमारी से व्यापारियों में मचा हड़कंप

गौरव सिंह, बांसगांव। तहसील क्षेत्र के चौराहों पर जीएसटी टीम द्वारा छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सूचना मिली की बांसगांव चौराहे पर जीएसटी व सेल्स टैक्स की टीम जांच कर रही है ,इसकी सूचना पाते ही बांसगांव चौराहे पर व्यापारियों में हड़कंप मच गया और धड़ाधड़ सभी दुकानो का शटर गिरने लगा। यहां तक की सोने चांदी ,कपड़ा ,किराना ,मिठाई , व इलेक्ट्रॉनिक की भी दुकानें बंद हो गई ।शादी विवाह के मौसम में इस तरह से जीएसटी टीम की छापेमारी से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि इससे व्यापारियों के टैक्स चोरी का पता चलता है। वही व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर०के०सिंह,संगठन मंत्री राजन सिंह का कहना है। कि जीएसटी टीम द्वारा इस तरह शादी विवाह के सीजन में छापेमारी करने से व्यापारियों को काफी नुकसान पहुंच रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!