ग्रापए का खजनी इकाई वार्षिक अधिवेशन हुआ संपन्न, कइयों हुए सम्मानित
गोरखपुर।गोरखपुर जिले के अंतर्गत आने वाले तहसील क्षेत्र खजनी में स्थित हरिओम मैरज हॉल जड्डू पट्टी सिकरीगंज पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के द्वारा वार्षिक अधिवेशन पर बैठक किया गया जिसमे मंडल जिला व खजनी तहसील क्षेत्र के साथ जनपद मुख्यालय समेत अन्य तहसीलो के पत्रकारो ने बैठक में हिस्सा लिया ।आपको बता दे कि इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में , प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन वीरेंद्र सिंह , मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश गोविंद राव,डाक्टर विपिन शाही , खजनी तहसील अध्यक्ष राम आशीष तिवारी , पंकज पांडे तहसील अध्यक्ष सदर व विनय तिवारी पत्रकार ग्रामीण एसोसिएशन के जिला कार्यकारिणी सदस्य,आदि लोगो के नेतृत्व में पत्रकार को बहुत ही हर्ष उल्लास के सात उनके अंदर सकारात्मक उर्जा प्रदान करने का भी कार्य किए और लोगो को सच्चे और निष्पक्ष पत्रकारिता करने का सुझाव दिया।साथ लोगो से संस्था से जुड़ने की अपील की ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े लोगो ने भी अपने विचार रखे उक्त अवसर पर,सेराज आलम, शक्ति ओम सिंह ,मनोज श्रीवास्तव , श्याम जी मद्धेशिया गजेंद्र राम त्रिपाठी संतोष विजेंदर सिंह, राजाराम, उमेश, हरि गोविंद चौबे, राम ललित पांडे, विनोद मिश्रा, वेद प्रकाश तिवारी, ताहिर खान रणविजय सिंह विजेंद्र तिवारी प्रदुमन मिश्रा संगम तिवारी शैलेंद्र पांडे,अजीत सिंह ,मनोज मिश्रा, बेचन शर्मा,अशोक कुमार तिवारी, संकटमोचन मिश्रा, विवेकानंद पांडे,एवं तमाम वरिष्ठ पत्रकार गण मौजूद रहे।और साथ में17 लोग सदस्यता ग्रहण किए और मंडल अध्यक्ष और प्रदेश उपाध्यक्ष दोनों ने मिलकर उनको सम्मानित किया इस अवसर पर आशुतोष चौरसिया राज नारायण ओझा सुनील गलत उमेश यादव जितेंद्र गौड़ ललित गुप्ता सत्य प्रकाश यादव सोनू सिंह नंदकिशोर जयसवाल उमेश यादव, विजेंद्र सिंह ,ललिता गुप्ता और इत्यादि लोग थे।