ग्रापए ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन विधायक को सौंपा
नसरुल्लाह अंसारी,कप्तानगंज,कुशीनगर। शुक्रवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष फरेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में प्रदेश के आह्वान पर रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड़ को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। तथा प्रदेश स्तर पर गठित होने वाली पत्रकार मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व पर कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ.प्र., पत्रकारों का सबसे बड़ा पंजीकृत संगठन है। शासन के राजाज्ञा अनुसार एसोसिएशन का एक सदस्य जिला पत्रकार स्थाई समिति में विशेष आंमत्रित सदस्य होता है। जिसमें प्रदेश स्तर पर गठित होने वाली पत्रकार मान्यता समिति में अभी तक संगठन को अवसर नहीं दिया गया।एतेव ग्रापए के प्रतिनिधियों का प्रतिभाग सुनिश्चित करने की मांग की।
इस दौरान प्रदीप मिश्रा,अनिल कुमार जयसवाल,डा.नर्वदा सिंह,सत्येन्द्र पाण्डेय,रविन्द्र गोंड़ राजीव कुमार गुप्ता,आदि मौजूद रहे।