महाराजगंज
परतावल में नवागत डीपीआरओ का हुआ भव्य स्वागत,

परतावल/महराजगंज
स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय के गेट पर मंगलवार को नवागत डीपीआरओ यावर अब्बास को एडीओ पंचायत विनय कुमार पाण्डेय ने बुके देकर स्वागत किया। वही ब्लाक कर्मचारियों द्वारा भी माला पहनाकर स्वागत किया गया । इस मौके पर नवागत डीपीआरओ ने सभी ब्लाक कर्मचारियों का अभिनंदन स्वीकार किया तथा उन लोगों से अपेक्षा स्वरूप कहा कि आप सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य मनोयोग से करें ।
इस दौरान ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत सचिव में मुख्य रूप से बलराम मौर्य, विवेकानंद राय, शेषमणि पटेल, नीरज सिंह, विकास सिंह,विवेक कुमार, पवन मद्धेशिया,उर्वशी यादव, सुमन गुप्ता, प्रियंका पटेल एवं साथ में खंड समन्वयक विनय शर्मा एवं सुनील विश्वकर्मा के अलावा फुलबदन यादव,बाली करण, रामप्रसाद, अविनाश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।