हनुमान जयंती पर निकाली गई भब्य शोभा यात्रा,

घुघली महराजगंज:
स्थानीय डीएवी चौक पर स्थित हनुमान मंदिर कमेटी द्वारा हनुमान जयंती के अवसर पर गाजे बाजे व उद्घोष के साथ भब्य शोभा यात्रा निकाली गयी।शोभा यात्रा में सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों पर झूमते नाचते नगर का भ्रमण किया। जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय रहा।
शोभायात्रा हनुमान मंदिर से टैक्सी स्टैंड,रेलवे स्टेशन,सुभाष चौक,चैनपुर व तिलकविनिया तक भ्रमण किया ततपश्चात
मंदिर पहुंच संकल्प के साथ भजन कीर्तन का आयोजन किया गया तथा भंडारे में सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस दौरान समाजसेवी राकेश जायसवाल,पूर्व चेयरमैन गन्ना विकास रविन्द्र यादव,दीनबंधु यादव,सुरेश रावत,विनोद वर्मा,जोगी रावत, दुर्गेश जायसवाल, आनंद त्रिपाठी,संजय वर्मा,अमित जायसवाल,पंकज यादव ,पंकज वर्मा,कुंदन,वीरेंद्र वर्मा,राजू,आदि उपस्थित रहे।