ब्रेकिंग
*नवीन प्राथमिक विद्यालय अतरौली में आज पोलियो बूत पर गंदगी का अंबार**मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए तैयार नगर पंचायत बांसगांव**मुख्यमंत्री का आगमन कल,स्वागत के लिए तैयार बांसगांवनमो कबड्डी प्रतियोगिता से ग्रामीण अंचल से निकलेंगें खिलाड़ी : विमलेश पासवान*बांसगांव में पूर्व चेयरमैन ने बांटा 40 उज्जवला गैस कनेक्श*मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का डीएम और एसएसपी ने लिया जायजा*बंदोह नाला में मिला सड़ी-गली अवस्था में शव, जांच में जुटी पुलिस*31.5 करोड़ रुपये की लागत से होगा गजपुर-कौड़ीराम मार्ग का चौड़ीकरण*बघराई में भाजपा के विकसित संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन**सभी लोगों को सत्य को आभूषण बनाना चाहिए- आचार्य धीरज कृष्ण शास्त्री*लोनी बॉर्डर पुलिस ने की मानवता की मिसाल पेशबृजमनगंज क्षेत्र पंचायत की बैठक कल।*तीन राज्यों में ऐतिहासिक जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न*ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का काम करेगा किसान मोर्चा-ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का काम करेगा किसान मोर्चा- विनय कुमार सिंह

उत्तरप्रदेशमहराजगंज

नवनिर्मित शिव मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा


रतनपुर खुर्द का पहला मंदिर होगा शिव मंदिर, नहीं था इससे पहले कोई मंदिर

फरेंदा/महराजगंज नगर पंचायत आनंदनगर के वार्ड नंबर एक आंबेडकरनगर (रतनपुर खुर्द) स्थित नव निर्मित शिव मंदिर से शुक्रवार को गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। हर हर महादेव, जय श्रीराम, धर्म की जय हो,अधर्म का नाश हो आदि जयघोष से क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। 501 महिलाएं व कन्याओं ने सिर पर कलश रख जयघोष लगाते चल रही थीं। युवा हाथों में भगवाध्वज लिए बम बम बोल रहा है काशी, दुनिया चले न श्रीराम के बिना, जय भोलेनाथ आदि भजनों पर झूमते फरेंदा कस्बे का भ्रमण किया। पंडित अर्जुन प्रसाद मिश्र ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ कलश में जलभरणी अनुष्ठान पूरा कराया। इसके बाद कलश यात्रा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंची। मंदिर व्यवस्थापक दुर्गा प्रसाद यादव, उमाकांत विश्वकर्मा, रामबचन गुप्ता ने बताया कि 12 दिसंबर को मंदिर में मूर्ति स्थापित होगी, प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी होगा। सत्यदेव तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जयसवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष विनोद गुप्ता, ऋषि चौरसिया, गोविंद पासवान, कमला प्रसाद जायसवाल, जितेंद्र, धर्मनाथ, प्रदीप गुप्ता, संदीप चौरसिया, कैलाश पासवान, कमल यादव, अंकित यादव, उमेश पासवान, शिव यादव, डॉ सुनील जायसवाल, रूपचंद यादव, गोलू यादव, राहुल पासवान, मंगल पासवान, नीरज जायसवाल, पवन गौड़ मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!