नंदानगर एचपी डिफेंस में भव्य रूप से फेट आयोजन का हुआ समापन
गोरखपुर(विनय तिवारी)। एचपी डिफेंस एकेडमी नंदा नगर गोरखपुर के प्रांगण में आज दिन शनिवार को स्कूल फेट( मेले )का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चे और अभिभावक भारी संख्या में उपस्थित रहे। मेले में टीचर्स के द्वारा विभिन्न खेलों की स्टाल लगाए गए थे और खाने-पीने के भी स्टाल लगे थे। इसके साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कर्नल भानु प्रताप शाही एवं श्रीमती अर्चना शाही ने फीता काटकर के किया, तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम आरंभ हुआ जिसमें सबसे पहले सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। स्वागत नृत्य भी बच्चों ने बहुत ही मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया। जिसकी दर्शकों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा मेरा जूता है जापानी गाने पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसे देखकर दर्शक बहुत ही आनंदित हुए। स्टंट डांस, ढोली तारो ढोल ,पपेट शो मटर गश्ती इत्यादि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसका दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया इस मेले में लकी ड्रॉ कूपन भी रखे गए थे जिसका लकी ड्रा अपराह्न ठीक 2:00 बजे सभी दर्शकों के समक्ष मंच पर दर्शकों की उपस्थिति में छोटे-छोटे बच्चों से चिट निकलवाई गई ,जिससे विजेताओं का नाम घोषित किया गया। प्रथम पुरस्कार सैमसंग गैलेक्सी एम 13 मोबाइल सम्राट मिश्रा कक्षा 2 को मिला। द्वितीय पुरस्कार हीरो साइकिल विनायक कक्षा 1 को मिला। तृतीय पुरस्कार ला ओपाला डिनर सेट अभिराज कक्षा 3 को मिला । इसके अतिरिक्त 10 सान्त्वना पुरस्कार भी दिए गए। जिन्हें पाकर दर्शकों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कमल थापा ने बताया कि विद्यालय में इस तरह का आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास और को ध्यान में रखते हुए और अभिभावकों तथा शिक्षकों के सहयोग और वैचारिक आदान-प्रदान के लिए किया गया है।