26वीं वाहिनी पीएसी द्वारा किया गया श्री कृष्णजन्मोत्सव का भव्य आयोजन

गोरखपुर। दिनांक 07-09-2023 की संध्या को श्रीमान सेनानायक महोदय 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर श्री कुन्तल किशोर आईपीएस के निर्देशन में वाहिनी में पूरे उत्साह, धूम-धाम तथा हर्सोल्लास के साथ श्री कृष्णजन्मोत्सव मनाया गया जहां वाहिनी मंदिर परिसर में भव्य सजावट की गई व झांकी तैयार किया गया। सर्वप्रथम सेनानायक महोदय द्वारा वाहिनी में स्थापित राधा-कृष्ण जी की पूजा कर/ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया । तदोपरांत वाहिनी के जवानों तथा भजन मंडली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।
महोदय द्वारा कलाकारों की प्रस्तुति से प्रसन्न होकर उनका उत्साह वर्धन कर आभार व्यक्त किया तथा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया तथा वहाँ उपस्थित आमज़न द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की गई,महोदय ने भविष्य में भी ऐसे मनमोहक कार्यक्रम आयोजित करवाने की इच्छा जतायी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात वाहिनी मंदिर में हवन पूजन किया गया। श्री कृष्ण भगवान के दरबार में आये हुए समस्त भक्तजनों/आगन्तुकों को चरणामृत एवं प्रसाद वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रभारी सैन्य सहायक श्री मोहम्मद इकबाल सिद्दीकी, शिविलपाल श्री लुदर सिंह, सूबेदार मेजर श्री संदीप कुमार यादव व वाहिनी के समस्त अधि0/कर्म0 तथा आवासीय परिवारजन उपस्थित रहे।