बिना सीलिंग लगाए रनिंग एलाउंस एवं ट्रैवलिंग एलाउंस के 70℅ भाग को इनकम टैक्स से सरकार करे मुक्त-विनोद राय

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने बताया की भारतीय रेलवे रनिंग कर्मचारियों लोको पायलट, गार्ड को रनिंग एलाउंस दिया जाता है एवं अन्य कर्मचारियों को अपने मुख्यालय से बाहर जाने पर ट्रैवलिंग एलाउंस दिया जाता है। यह सभी भत्ते इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं। उन्होंने बताया कि एनएफआईआर के जनरल सेक्रेटरी डॉक्टर एम राघवैया ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिख कर के यह मांग किया है कि बिना सीलिंग लगाए रनिंग एलाउंस एवं ट्रैवलिंग एलाउंस के 70 परसेंट भाग को इनकम टैक्स से मुक्त किया जाए।
इससे लाखों रेलकर्मी जो इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं उन पर इनकम टैक्स का भार कम होगा। विनोद राय ने बताया की यह पूरा मामला रेलवे बोर्ड ने भारत सरकार के C B D T डिपार्टमेंट को भेजा है । महामंत्री विनोद राय ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि रेलवे बोर्ड ने उनकी मांगे मान ली तो इससे लाखों रेल कर्मियों पर इनकम टैक्स का अतिरिक्त भार कम होगा। महामंत्री विनोद राय ने बताया कि पीआर के एस का शीर्ष नेतृत्व एनएफआईआर. कर्मचारियों के हर मुद्दों को रेलवे बोर्ड के समक्ष रखता है एवं हर मुद्दे पर रेलवे बोर्ड से वार्ता करता है। महामंत्री विनोद राय ने रेलवे बोर्ड से मांग किया है कि इस आशय का पत्र जल्द से जल्द जारी करें जिससे रेल कर्मियों के ऊपर आयकर का भार कम हो सके।