उत्तरप्रदेशकुशीनगरगोरखपुर
शासन गरीबो प्रति संबेदनशील अतुल सिंह राज्यमंत्री

संबाददाता/नसरुल्लाह अंसारी
कप्तानगंज/कुशीनगर विकास खंड कप्तानगंज के ग्राम पचार में हाउसिंग फॉर आन लक्ष्य के तहत प्रधानमंत्री_आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत गृह प्रवेश /चाबी वितरण किया गया मुख्य अतिथि राज्यमंत्री अतुल सिंह ने संबोधन मे कहा कि गरीबो के प्रति शासन संबेदनशील है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ के फरमान पर सभी पात्र गरीबो को आवास उपलब्ध होगें सबका साथ सबका बिकास का नारा चरितार्थहोगा सरकार द्वारा आयुष्मान योजना किसान सम्मान योजना पात्र गरीबो हेतु राशन योजना आदि से लोगो को लाभ मिल रहा है इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि छोटे लाल यादव और ग्रामीण जनता उपस्थित रहे !