मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता में गोरखपुर टीम ने मारी बाजी
गोरखपुर।माध्यमिक विद्यालयों की अंडर-17 वर्षीय मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के संयोजकत्व में जुबली के खेल मैदान पर संपन्न हुई इसमें गोरखपुर मंडल की सभी टीमों ने प्रतिभाग किया.प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।पहला मैच देवरिया और कुशीनगर के मध्य हुआ जिसमें देवरिया बिजयी रही.दूसरा मैच गोरखपुर और महराजगंज के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर विजेता रही।फाइनल मुकाबला गोरखपुर और देवरिया के मध्य हुआ जो कांटे का रहा देवरिया ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 79 रन बनाए जिसमें अमन ने सर्वाधिक 19 रन बनाया।अश्मित ने दो विकेट लिए। जवाब में गोरखपुर ने 4 विकेट गंवाकर 9 ओवर में 80 रन बनाकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।गोरखपुर के तरफ से नेहाल ने 43 रन ,सिद्धार्थ 18 और बाल केस का 14 रन का योगदान रहा। गोरखपुर की तरफ से सफल गेंदबाज सौरभ 2 विकेट दीपक और दिव्यांश ने एक-एक विकेट लिया।इस अवसर पर राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य डॉ सरोज ,एमपी इंटर कॉलेज के पूर्व शारीरिक शिक्षक कृष्णकांत यादव,मारवाड़ इंटर कॉलेज के पूर्व शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता ओमप्रकाश धर द्विवेदी, नीलम, किशोर कुमार जायसवाल, विवेकानंद मिश्रा, प्रभात रंजन मणि त्रिपाठी, राम हरि यादव,बिपिन बिहारी चंद यादव, शिव शंकर मल्ल आदि मौजूद रहे।उक्त आशय की सूचना राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के मंडलीय क्रीड़ा सचिव डॉ अरूणेंद्र राय ने दी है ।