जूनियर हैण्डबाल प्रतियोगिताआगरा में गोरखपुर की टीम हुई उप विजेता

गोरखपुर।खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं खेल संघ समन्वय के द्वारा 12 से 15 नवम्बर तक प्रदेशीय जूनियर हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय खेल कार्यालय,आगरा में किया गया था।जिसमें गोरखपुर मण्डल की टीम ने फाईनल में स्थान बनाते हुए उप विजेता हुई।इसके पूर्व क्वार्टर फाईनल मैच में गोरखपुर मण्डल नें प्रयागराज मण्डल को 23-18 से पराजित कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया था।तथा सेमीफाइनल में बस्ती मण्डल को 20-10 अंको से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।प्रतियोगिता में गोरखपुर की तरफ से खिलाड़ी हैं,मुस्कान चौहान,ज्योति चौहान,निक्की चौहान,समृध्दि सिंह,ज्योति पटेल अनन्या आदि ने सराहनीय खेल का प्रदर्शन किया।इस उपलब्धी पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अंगद सिंह,सचिव जिला हैण्डबाल संघ, संजय राय,सह सचिव,अरुण शुक्ला,सुधीर विश्वकर्मा,प्रवीण कुमार,सुजीत गौतम,विशाल,अजय सिंह, श्रीमती विजय लक्ष्मी,सीमा विश्वकर्मा,संध्या यादव,सृजन त्रिपाठी आदि प्रशिक्षक नें नफीस अहमद हैण्डबाल कोच एवं टीम को बधाई दी।