गोरखपुर कूडो एसोसिएशन ने “योद्धा सम्मान समारोह”आयोजित कर ब्लैक बेल्टधारियों को किया सम्मानित
65 वर्षीय ब्लैक बेल्ट महिला को मिला योद्धा सम्मान।
संवाददाता गोरखपुर ।
गोरखपुर कूड़ो एसोसिएशन ने रविवार को बसारतपुर स्थित योद्धा क्लब में “योद्धा सम्मान समारोह” आयोजित कर गत दिवस वाराणसी में उत्तर प्रदेश कूडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर एवं ब्लैक बेल्ट प्रतियोगिता में ब्लैक बेल्ट हासिल करने वाले गोरखपुर के 12 खिलाड़ियों को बुके एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें 65 वर्षीय ब्लैकबेल्टधारी जागृति वर्मा को योद्धा सम्मान देकर सम्मानित किया गया शेष खिलाड़ियों को बुके एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व महापौर डॉक्टर सत्या पांडे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसार भारती के पूर्व सहायक निदेशक डॉ तहसीन अब्बासी ने किया। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता संतोष मणि त्रिपाठी ने किया। डॉक्टर सत्या पांडे वं डॉक्टर अब्बासी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कूडो एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव विजय कसेरा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया तो गोरखपुर जनपद के महासचिव श्याम किशुन ने मार्शल आर्ट एवं कूडो एसोसिएशन के इतिहास पर प्रकाश डाला। इस दौरान मार्शल आर्ट खिलाड़ियों ने अपने हैरतअंगेज कारनामों का प्रदर्शन कर लोगों को दांतों तले अंगुलियां दबाने पर मजबूर कर दिया।मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष ने इस अवसर पर 65 वर्षीय ब्लैक बेल्ट जागृति वर्मा को योद्धा सम्मान से सम्मानित करने के पश्चात कूडो ब्लैक बेल्ट धारकों को बुके एवं ब्लैक बेल्ट देकर सम्मानित करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जागृति वर्मा अनुप्रिया आनंद लता हीतूलता गोस्वामी कल्पना तिवारी सत्य प्रकाश सुमित कुमार राकेश प्रजापति भरत मझवार मदन राजभर संस्कार चौधरी को ब्लैक बेल्ट व गुलदस्ता से सम्मानित किया गया वही चंद्र प्रकाश मणि और अनुराग कुमार को ब्लैक बेल्ट के साथ-साथ रेफरी बनकर गोरखपुर का मान बढ़ाया कार्यक्रम में जमशेद जिद्दी जुबेर अहमद रघुनंदन शुक्ला राधेश्याम सेहरा अरुण चौधरी पूनम श्रीवास्तव शोएब अंसारी भोला शंकर साहनी अरुण साहनी इतिहास लोग उपस्थित रहे।