(महराजगंज सदर तहसील का मामला)
गोपालधनी चौहान पुत्र हरिवंश निवासी बसंतपुर राजा थाना कोतवाली महाराजगंज ने जनक राज प्रजापति लेखपाल प्रभारी राजस्व निरीक्षक पर मानसिक प्रताड़ना और पैसा मांगने का आरोप लगाया है उन्होंने यह कहा है की जनक राज प्रजापति ने बताया कि जिस जमीन पर आपका मकान है वह जमीन ग्रामसभा बसंतपुर राजा में काफी पुराना जो वर्षों से हम तथा हमारे परिवार के लोग निवासरत व काबिज है अचानक जनक राज प्रजापति द्वारा यह बताया कि आप लोग ग्राम सभा की जमीन पर आप लोग काबिज हैं जबकि हमारे अगल बगल में काफी लोगो ने ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा जमा रखा है। जब सबको हटाया जाए तो मेरा भी कब्जा हटवा दे लेकिन केवल हमे परेशान करने की उद्देश्य से जनक राज प्रजापति द्वारा हमें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे है और पैसे की मांग कर रहे है और यह भी धमकी दे रहे हैं अगर पैसा नहीं दोगे तो तुम्हारे पर सरकारी जमीन पर कब्जा का मुकदमा लिखवा देंगे तो इसी बात को लेकर आज तहसीलदार सदर को हमने एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया है तहसीलदार सदर ने इस मामले की जांच करवा कर हमें न्याय दिलाने की आश्वासन दिए हैं