संतकबीर नगर

खुशखबरी: डाक विभाग मनाएगा 9 से 16 अक्टूबर तक विश्व डाक सप्ताह दिवस

गोरखपुर।
गोरखपुर डाकघर द्वारा 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक विश्व सप्ताह दिवस मनाएगा।
इस दौरान विभिन्न दिवसों पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे जिसका विधिवत उद्घाटन किया गया।
पहला कार्यक्रम दिनांक 11.10.2021 को सुकन्या दिवस रूप में मनाया जायेगा । इस दिन सभी नागरिक अपनी बच्चियों का सुकन्या खाता खुलवाकर अपनी बच्चियों को नवरात्रि का उपहार प्रदान कर सकते है।
दूसरा कार्यक्रम दिनांक 12.10.2021 को डाक जीवन बीमा के रूप में मनाया जायेगा । इस दिन विभिन्न मण्डलों एवं उपमण्डलों में मेला आयोजित किया जायेगा । मेला में डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा की महत्ता की जानकारी आम जन मानष को दी जायेगी साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा।
तीसरा कार्यक्रम दिनांक 13.10.2021 को फिलेटली दिवस के रूप में मनाया जायेगा । इस दिन प्रधान डाकघर गोरखपुर में स्वतन्त्रता संग्राम से सम्बन्धित स्वतन्त्रता सेनानियों एवं एतिहासिक महत्व के स्मारकों पर जारी डाक टिकट की प्रदर्शनी प्रधान डाकघर गोरखपुर में लगायी जायेगी । इसमें आम जनता एवं स्कूल व्यवस्थापक गण से अपील की जाती है कि वे अपने बच्चों को प्रदर्शनी दिखाने एवं उनके ज्ञान के उन्नयन में योगदान करें ।
चौथा कार्यक्रम दिनांक 14.10.2021 को व्यवसाय विकास के रूप में मनाया जायेगा । इस दिन सभी डाकघरों में आधार का स्पेशल कैम्प एवं ड्राइव का आयोजन किया जायेगा। इस दिन यह प्रयास किया जायेगा कि कोई भी व्यक्ति जो डाकघर में आधार बनवाने / संशोधन हेतु आवे उनका कार्य सुनिश्चित किया जायेगा ।
पांचवा कार्यक्रम दिनांक 15.10.2021 को मेल दिवस के रूप में मनाया जायेगा । इस दिन मेल से सम्बन्धित सभी समस्याओं का निदान किया जायेगा ।
छठवां कार्यक्रम दिनांक 16.10.2021 को प्रमुख ग्राहकों एवं मीडिया कर्मी से मीटिंग आयोजित की जायेगी एवं उनके सुझावों एवं समस्याओं पर विचार किया जायेगा ।
उक्त जानकारी प्रधान डाकघर गोरखपुर के प्रवर अधीक्षक मनीष कुमार ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!