गुड हार्टेड फाउंडेशन”फाउंडेशन के डारेक्टर भास्वर शर्मा उर्फ (बिटू भईया) गरीब बच्चों संग होली मनाया
गोरखपुर’!होली के पर्व को लेकर तमाम लोगों में उत्साह है। बच्चे पिचकारी रंग और नए कपड़ों को लेकर उत्साहित रहते हैं। और महिलाएं नए-नए पकवान बनाने के उत्साहित रहती हैं। जिसका हर त्योहार एक आम दिन की तरह होता है।गरीब बच्चों की ख्वाहिश होती है कि त्यौहार पर वो भी नए कपड़े पहने और उन तमाम बच्चों की तरह जो रंग खेल रहे हैं या आतिशबाजी चला रहे हैं उनकी तरह वो भी इंजॉय कर सकें।इस दौरान फाउंडर युगपुरुष विष्णु देव शर्मा कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट कुशीनगर एवं गुड हार्टेड फाउंडेशन”फाउंडेशन के डारेक्टर भास्वर शर्मा उर्फ (बिटू भईया)अपने ऑफिस में ना जाकर आज होली के पर्व पर गरीब एवं वंचित वर्ग के बच्चों को होली का सामान देकर उनकी खुशियां दोगुना करने का काम किया गया है। फाउंडर युगपुरुष विष्णु देव शर्मा कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट कुशीनगर एवं गुड हार्टेड फाउंडेशन”तत्वाधान में संस्था के तमाम सहयोगी और देवरिया भगौचघट के प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र मिश्रा ,कांस्टेबल राजीव कुमार , कांस्टेबल प्रमोद यादव, चक्रवाती शर्मा , फ़ाउंडेशन कोडिरेक्टर सतेन्द्र मद्देशिया और आशीष गुप्ता ने मिलकर छोटे प्यारे बच्चों को रंग, पिचकारी, खाने-पीने की सामग्री आदि वितरण कर खुशी एवं सौहार्दपूर्ण शान्ति के साथ होली का त्यौहार मनाने का संदेश दिया है।
इस मौके पर संस्था के सक्रिय सदस्य फ़ाउंडेशन के कोडिरेक्टर सतेन्द्र मद्देशिया और आशीष गुप्ता सभी का गरीब बच्चों ने आभार व्यक्त किया।