ईश्वर ने चेतन को दिखाया आसमान
बड़हलगंज। बड़हलगंज ब्लाक के सिधुआपार गांव में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें सबसे बड़ी कुश्ती जिला केसरी बलिया के सर्वेश व गाजीपुर के रितेश के बीच हुई। जो बराबरी पर छूटी।
दंगल में कुल 110 जोड़ कुश्ती हुई। जिसमें वाराणसी के राजू ने नंदनीनगर के पंकज को, मोहद्दीपुर के अजय ने गाजीपुर के अशू को, कृष्णानगर के जनार्दन यादव ने वाराणसी के जितेंद्र को, वाराणसी के शिवाजी ने सिंहोड़वा के निखिल सिंह को, सोहगौरा के रोहित ने लकुड़ी के विष्णु को, मंझरिया के ईश्वर ने गाजीपुर के चेतन को, फरसाड़ के अंकुर यादव ने जल पहिया के विशाल को पटकनी दी जबकि दिल्ली के रेहान व उरूवा के विशाल, रिजनल स्टेडियम के हिमांशु व बेलवा के सतीश, वाराणसी के अजीत व डेरवा के जितेंद्र, वाराणसी के शिवम व नंदनीनगर के युवराज, कृष्णानगर के विकास व बसियाराम के शेषनाथ सहित अन्य कुश्तियां बराबरी पर छूटीं।
इसके पहले दंगल का आरंभ वरिष्ठ समाजसेवी श्रीनाथ तिवारी, ब्लाक प्रमुख आशीष राय, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश उमर, सीताराम यादव ने पहलवानों को हाथ मिलवाकर किया। आयोजक ग्राम प्रधान दिनेश पांडेय ने आभार ज्ञापित किया। उद्घोषक पूर्व पहलवान गोविंद, हरेंद्र सिंह, शैलेश यादव, शत्रुघ्न राय रहे। संचालन मुन्ना शाही ने किया। हरिप्रकाश पांडेय, दुख्खी, गिरिवर मिश्र, हरिकिशोर राय, संजय गुप्ता, धर्मराज निषाद, आदर्श शाही, चंदन पांडेय, अमूल्यचंद चतुर्वेदी, चंचल पांडेय, पिंटू राय, गुलशन यादव, गामा यादव, अतुल यादव, जयराम यादव, राकेश राय, मुन्ना चौहान, प्रदीप सिंह, रंजय कन्नौजिया, राजेंद्र यादव, लालजी यादव, संजय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।