छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता कर मतदाता को किया जागरूक
नौतनवा महराजगंज: शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज नौतनवा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें माध्यमिक कक्षाओं में अध्ययनरत अधिकांश छात्राओं ने बढ़ चढ़कर के अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित की इस प्रतियोगिता में सभी छात्राओं ने बहुत ही सुंदर व कलात्मक तरीके से मेंहदी प्रतियोगिता के माध्यम से समाज को जागरूक करने का सराहनीय प्रयास किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जन्मेजय सिंह के द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
जिसमें प्रथम स्थान अंजली गौतम। द्वितीय स्थान नभमिता यादव और तृतीय स्थान निलिशा यादव ने प्राप्त किया। इस अवसर पर अब्दुल कलाम, ओम प्रकाश मिश्र, अमित मिश्र,श्यामू यादव, सावन कुमार, सुरेश सिंह,प्रधान लिपिक दिवाकर पांडेय, शिव प्रसाद मिश्र, नंदलाल सिंह,आशीष सिंह, कुमारी प्रिया जायसवाल, श्वेता शर्मा, सुनील चौधरी,अभिषेक, आदित्य जायसवाल सहित समस्त शिक्षक साथी शिक्षिका बहने वह कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।