ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बालिका की मौत,
परतावल
महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बसहिया खुर्द निवासी प्रिया शर्मा पुत्री धर्मेंद्र शर्मा निवासी बसहिया खुर्द उम्र 12 वर्ष ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से इलाज के दौरान मौत हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार प्रिया शर्मा पुत्री धर्मेंद्र शर्मा निवासी बसहिया खुर्द थाना श्यामदेउरवा, महाराजगंज उम्र 12 वर्ष कक्षा सात की छात्रा है।बीते शनिवार 25 सितंबर को अमवा से अपने घर बसहिया खुर्द साइकिल से जा रही थी की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई । स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में भर्ती कराया जहा हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई।
इस संबंध में इस्पेक्टर श्यामदेउरवा आनंद कुमार गुप्ता से पूछे जाने पर बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है तहरीर नहीं मिली है अगर तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।