गिरी बाबा पेड़ बाबा के नाम से जाने जाते है और पौधरोपण मे रखते है रूचि,
घुघली -महाराजगंज-विकासखंड घुघली अंतर्गत ग्रामसभा खंडेसर में हो रहे श्री हनुमान महायज्ञ के दसवें दिन पेड़ बाबा के नाम से मशहूर दिनेश गिरी प्रख्यात रंगकर्मी व नगर पंचायत इस्थित हठी मईया मंदिर के महंत ऊधोदास हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक सदस्य डॉ मृगेश बहादुर सिंह ग्राम प्रधान चतुर्भुज सिंह ने मिलकर यज्ञ स्थल के समीप वट वृक्ष लगाया गया ।उक्त अवसर पर उधो दास बाबा नें कहा कि वट वृक्ष को अक्षय वट भी कहा जाता है. वट वृक्ष की पूजा करने से अखंड सौभाग्य और आरोग्य की प्राप्ति होती है. उक्त अवसर पर बोलते हुए दिनेश गिरी ने कहा कि वट का पेड़ सावित्री का व्रत जेष्ठ कृष्ण अमावस्या तिथि के दिन किया जाता है. शास्त्रों में बताया गया है श्रद्धा पूर्वक वट वृक्ष की पूजा करने से सौभाग्य, धन और सुख शांति की प्राप्ति होती है. डॉ मृगेश सिंह ने कहा की आज के दौर में वट वृक्ष का पेड़ लगाना धार्मिक से ज्यादा जीवोँ को बचाने को लेकर जरूरी है ,यदि हम सभी पेड़ लगाने का काम करते है तो उससे अच्छा नेक कार्य नही हो सकता,,ऑक्सीजन के कमी के कारण चक्कर आना उल्टी होना दस्त होना सामान्य बात है आज सामान्य तापक्रम 45 हो गया है, शहजादे शहजादे पीपल बरगद आदि का पेड़ लगाना चाहिए ।उक्त अबसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह,मंडल उपाध्यक्ष निहाल सिंह, मोती प्रसाद,जितेंद्र सिंह,आशीष मिश्रा,प्रतीक सिंह,मोहन प्रसाद, केदार प्रसाद, रामानुज पाठक, दुर्गेश बिस्वकर्मा,आदि लोग सैकड़ों कि संख्या मे मौजूद रहे