मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 32 जोड़े बंधे विवाह बंधन में, दिए गए उपहार
लक्ष्मीपुर/महराजगंज लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में शुक्रवार को प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 32 जोड़ों की शादी कराई गई। शादी हिंदू, मुस्लिम व बौद्ध समाज की रीतियों के मुताबिक हुई। इसके बाद सभी जोड़े एक-दूसरे के साथ खुशी-खुशी घर रवाना हो गए।इस अवसर पर मुख्य अतिथि नौतनवां विधानसभा के विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि योगी सरकार गरीबों व कमजोर वर्ग की बेटियों की शादी के लिए गंभीर है। सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की तर्ज पर कार्य कर रही है।उन्हों ने कहा कि गरीबों को लेकर सरकार ने बड़ी संख्या में योजनाएं शुरू की हैं। सरकार चाहती है कि गरीबों को समस्त सुविधाओं का लाभ मिले।विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसे सफल बनाने के लिए सभी को पूरे मनोयोग से जुटना चाहिए। विधायक ने कहा कि राशि 51 हजार है। उन्होंने ने कहा कि सरकार की इस योजना से गरीब बेटियों के पिता के सिर से दबाव कम हुआ है। गरीबों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ दिलाकर ही इसकी सार्थकता को सिद्ध किया जा सकता है।जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पांडेय ने कहा कि आयोजन को सफल बनाना हम सभी का दायित्व है।इस अवसर पर बीडीओ लक्ष्मीपुर अमरनाथ पांडेय ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। इसके पूर्व अधिकारियों ने बुके देकर व माला पहना कर विधायक का स्वागत किया। सभी नव विवाहित जोड़ों को विधायक ने उपहार देकर आशीर्वाद दिया। इस अवसर सचिव गुड्डू प्रसाद, प्रमोद कुमार यादव, राजिंद्र चौधरीस सहित आदि लोग मौजूद रहे।