नहीं रहे राजा रवि प्रताप सिंह निधन पर घुघली मे शोक की लहर

घुघली/महराजगंज।नगर पंचायत घुघली में राजा के नाम से मशहूर रवि प्रताप सिंह का निधन बुधवार की सुबह लगभग 3.30 बजे हो गया।समाजसेवा के लिए सदैव ततपर रहने वाले रवि प्रताप जमींदार थे। कांग्रेस के बड़े नेता थे।अपने जीवन काल में बहुत से लोगों को जमीन देकर बसाया था।
उनके निधन सूचना फैलते ही नगर के व्यवसायी,जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीण अंचल के सैकड़ो लोग उनके अंतिम दर्शन हेतु उमड़ पड़े।तथा उन्हें अंतिम यात्रा में सम्मलित हुए।उनका अंतिम संस्कार स्थानीय बैकुंठी घाट पर ज्येष्ठ पुत्र आनंद सिंह ने मुखाग्नि देकर किया।
डा के एस मिश्र, ,दिनेश तिवारी, उपेंद्र कुमार ,परमेश्वर गुप्त, दिवाकर तिवारी,पशुपति पांडेय,सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव ,बिजय गुप्ता,मोनू गुप्ता,अनिल यादव,चतुर्भुजा सिंह,ट्विंकल मिश्रा इस्तखार उर्फ टुनटुन ,राजेश सिंह ,राधेश्याम गुप्ता,चंदन सिंह, अर्जुन खरवार, राकेश जयसवाल, विनोद वर्मा ,दीपू यादव, सुरेश रुंगटा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल, मोहन सिंह,आदि लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।