घुघुलीअवैध खनन रोकने में प्रशासन फेल


घुघुली।महराजगंज घुघुली क्षेत्र में बालू और मिट्टी का अवैध खनन महीनों से प्रशासन के नाक के नीचे हो रहा है।न तो इसको लेकर प्रशासन गंभीर है और न ही प्रशासन सूबे की सरकार अवैध खनन को लेकर भले ही सख्ती के निर्देश जारी कर रही है परंतु इस पर अंकुश लगाने वाला प्रशासनिक अमला सरकार के आदेशों के पालन में किसी भी प्रकार की रुचि नहीं दिखा रहा।
दिन प्रतिदिन चाहे मिट्टी हो या बालू का खनन बढ़ता ही जा रहा है।दिन रात मिट्टी व बालू का खनन जारी है।पूरी रात अवैध बालू लदे ट्राली ट्रैक्टरों की आवाजाही जारी है।ट्रैक्टर की गड़गड़ाहट से लोगों की नींद हराम हो गयी है।पिकेट ड्यूटी पर तैनात सिपाही बकायदे उनके ट्रिप की गिनती रजिस्टर में दर्ज करती है जिसके आधार पर प्रति ट्रिप निर्धारित रकम की वसूली कर रही है।सत्ता के करीबी बताने वाले तथाकथित नेता की संलिप्तता व पुलिस की मिली भगत से खनन का अवैध धंधा खूब फल फूल रहा है।मटियरिया,अहिरौली,रानीपुर मझौवा,खानपुर से लेकर बलाक्षत्र घाट तक अवैध खनन खूब धड़ल्ले से चल रहा है।अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को अवगत कराया परंतु सभी जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हैं या यों कहें तो सभी अपनी तय हिस्सेदारी से जेबें भरने में लगे हैं।