घूघली बना अबैध बालू माफियो का हब
जगह जगह लगाये जा रहे है अबैध बालू का भंडारण
-पुलिस की मिली भगत हो रही हैं उजागर
घूघली।महराजगंज
स्थानीय घूघली नगर में अबैध बालू माफियो का हब बना हुवा है और घूघली में कई जगहों पर बड़े पैमाने पर अबैध बालू का भंडारण लगाया जा रहा और जब काफी इकट्ठा हो जाता हैं तो फिर उन्हें टैक्टर टाली से फिर लोड कर उन्हें सप्लाई के लिए ले जाया जाता हैं घूघली के सुभाष चौक और पौहरिया में कब्रिस्तान के पास भारी मात्रा में भंडारण लगाया जाता है जिसकी भनक पुलिस को भी हैं पर पुलिस प्रशासन इन्हें अनदेखी कर अबैध बालू माफियो को सय दे रही हैं जो पुलिस पर सवाल उठना लाजमी हैं घूघली के हर गली गुचे और खुलेआम पुलिस चौकी के सामने से दर्जनों बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली गुजरती रहती हैं पर उनकी सुध लेने वाला कोई नही है जिसको लेकर बालू माफियो के हौसले बुलंद होते जा रहे बालू माफिया अपनी साठ गाठ पुलिस से बना कर मिली भगत से जम के अबैध बालू का कारोबार जोरो सोरो पर कर रहे है जो पुलिस प्रशासन से लेकर सफेद पोस की मेहरबानी हैं जिसकी सुध ना ही पुलिस प्रसाशन ले रही हैं न शाशन