Ndtv24 Newsउत्तरप्रदेशकुशीनगरगोरखपुरठूठीबारीदेवरियानिचलौलनौतनवाबस्तीमहाराजगंजसिद्धार्थ नगर

स्कूल के सामने लगा कूड़े का अम्बार कूड़ेदान हटाने की उठी मांग

महराजगंज.ठूठीबारी कस्बा स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल के सामने स्थित कूड़ेदान ने छात्रों और अभिभावकों को परेशान करना शुरू कर दिया है। कूड़ा-करकट जमा होने से न केवल गंदगी फैल रही है, बल्कि इससे स्वास्थ्य और सफाई संबंधी गंभीर समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं। स्कूल के आसपास का वातावरण छात्रों के लिए अस्वस्थ और असुरक्षित हो गया है, जिससे उनका ध्यान पढ़ाई से भटकता है और वे बीमारियों का शिकार हो सकते हैं। छात्रों और अभिभावकों ने इस मुद्दे को लेकर स्कूल प्रशासन से लेकर स्थानीय ग्राम पंचायत तक शिकायत की है, लेकिन अब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। कूड़ेदान के पास जमा कचरा कभी-कभी सड़ने लगता है, जिससे बदबू और कीटाणु फैलने का खतरा रहता है। इसके अलावा, खुले में पड़ा कूड़ा स्कूल के आसपास के इलाके की सुंदरता को भी नष्ट कर रहा है। छात्रों ने यह भी बताया कि कूड़ेदान के पास से गुजरते समय उनका ध्यान पढ़ाई से हट जाता है, और कई बार उन्हें गंदगी में कदम रखने की मजबूरी भी हो जाती है। अभिभावकों का कहना है कि यह स्थिति न केवल स्कूल के बच्चों के लिए, बल्कि आसपास रहने वाले लोगों के लिए भी खतरनाक है। स्थानीय नागरिकों ने ग्राम प्रधान से अनुरोध किया है कि स्कूल के सामने से कूड़ेदान हटाया जाए और कचरा फेंकने के लिए एक उपयुक्त स्थान तय किया जाए। इसके साथ ही, वहाँ नियमित रूप से सफाई अभियान चलाने की मांग की गई है। क़स्बा वासियो का मानना है कि अगर इस समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया, तो इससे बच्चों और समुदाय के स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर कब कार्रवाई करता है और स्कूल के आसपास सफाई और स्वच्छता के उचित इंतजाम किए जाते हैं। या नहीं

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!