गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया के नारे के साथ गणपति विसर्जन सम्पन्न।
गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया के नारे के साथ गणपति विसर्जन सम्पन्न।
(कानफोड़ू डिजे के बीच देर शाम तक थिरकते रहे युवा।)
सिसवा बाजार।
नगर में स्थापित करीब एक दर्जन भगवान गणेश की प्रतिमाएं आकर्षक झांकियों, ढोल नगाड़ों तथा डीजे पर भक्ति गीतों के बीच जुलूस गुरुवार को निकाला गया। जिसका विसर्जन देर शाम तक नारायणी नदी की शाखा खेखड़ा घाट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हुआ। इस दौरान जुलूस में शामिल युवाओं ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया तथा डीजे ओर बज रहे भक्ति गीतों पर झूमते व थिरकते रहे। पूरा नगर गणपति बप्पा मोरया व जय श्री गणेश के नारों से गूंज उठा।
गुरुवार को अपराह्न के समय निकट हट्ठी माई स्थान संस्कृत पाठशाला स्थित हिंदू कल्याण मंच, श्री श्री शिव शक्ति अखाड़ा गणेश पूजा बाल सेवा समिति पोखरा टोला, श्री श्री बाल विष्णु गणेश डोल सेवा समिति सब्जी मंडी, श्री श्री भगवाधारी गणेश पूजा सेवा समिति सेनानी नगर, श्री बाल गणेश डोल सेवा सेवा समिति अमरपुरवां, श्री श्री 108 बाल गणेश ध्रुव गणेश पूजा सेवा समिति गोपाल नगर गजरु टोला, श्री श्री 108 हनुमान गढ़ी गणेश पूजा सेवा समिति गजरु टोला, श्री श्रेव लवकुश गणेश पूजा सेवा समिति फलमंडी, श्री श्री वीर बंदा वैरागी सेवा समिति श्रीराम जानकी मंदिर सिसवा श्री श्री बजरंगदल सेवा समिति पेट्रोल पंप कमानी धर्मशाला सिसवा सहित आदि जगहों के युवाओं ने पांडालों में स्थापित गणेश प्रतिमाओं को पालकी सहित ट्रैक्टर-ट्रॉली व पिकअप पर सजाए गए मनमोहक झांकियों के बीच रखा और नगर के ईस्टेट तिराहा, काली मंदिर रोड, श्रीराम जानकी मंदिर रोड, अमरपुरवां चौराहा, गोपाल नगर, हनुमान गढ़ी रोड, रोडवेज बस स्टैंड, पुलिस चौकी व चीनी मिल रोड का भ्रमण करते हुए देर शाम नारायणी नदी की शाखा खेखड़ा घाट पर पहुंचे। यहां आरती व पूजा-अर्चना के बाद गणेश प्रतिमाओं को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विसर्जित किया गया। इस दौरान नगर के युवाओं ने हाथ में केसरिया झंडा लेकर ढोल-नगाड़ों के साथ जुलुस की अगुआई किया तथा जुलुस में एकत्र नगर के युवाओं व प्रबुद्धजनों द्वारा लगाये जा रहे गणपति बप्पा मोरया तथा जय हो श्री गणेशा के गगनभेदी नारों से पूरा नगर गूंज उठा। युवाओं ने नगर भ्रमण के दौरान एक दूसरे को अबीर-गुलाल भी लगाया। वहीं जुलुस को शांति पूर्वक गंतव्य तक पहुंचाने तथा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए एसडीएम निचलौल मुकेश कुमार सिंह, सीओ निचलौल अनुज सिंह, प्राभारी निरीक्षक कोठीभार अखिलेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी बृजमोहन यादव अपने हमराहियों संग मौजूद रहे।