बीमारियों को दावत देता गजरू टोला की जाम नालियां
सिसवा बाजार महाराजगंज l नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार के विवेकानंद नगर के गजरु टोला में जल निकासी की समस्याओं के चलते गंभीर बीमारियों का दस्तक होना तय है आपको बताते चलेगी विवेकानंद नगर के गजरू टोला के हनुमान मंदिर के आसपास और रेलवे परिसर की जमीनों पर मोहल्ले की नालियों का पानी इकट्ठा होता है तथा वहां से निकासी के लिए कोई नाला की व्यवस्था नहीं है नालियों के पानी इकट्ठा होता है पानी के सड़ने के चलते बदबू पैदा होता है और जब हवा चलती है तो पूरे मोहल्ले में फैलता है जिससे लोगों का जीना रहना दुश्वार होता जा रहा है। इसके साथ ही नगर पालिका परिषद के कुङो को ले जाकर डंपिंग उसी रेलवे की जमीन पर किया जाता है जिससे और गंदगी और बदबू फैलता जिसको लेकर सुरजकांति सिंह द्वारा कई बार अधिशासी अधिकारी से शिकायत किया जा चुका है जिस के संदर्भ में अधिशासी अधिकारी ने कहां की कूड़ा डम्पिंग नही हो रहा है औंर बदबू की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द उसका समाधान किया जाएगा।