सिटिजन फोरम का स्वतंत्रता पखवारा भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर संगोष्ठी आयोजित की गई
स्वतंत्रता संग्राम पर शहीदों को ना करें सिर्फ याद लोगों को करें जागरूक:डॉ पुष्पलता
राष्ट्रवादी संकल्पना की भावना करें विकसित: डॉ अजय
महाराजगंज। सामाजिक संस्था सिटीजन फोरम की ओर से नगर पालिका परिषद के सभागार में भारत छोड़ो आंदोलन की पुण्यतिथि के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने भारत की आन बान शान की भावनाओं को विकसित करने विभिन्न तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करने लोगों के अंदर राष्ट्रीयता की भावना जागृत करने तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार तक पहुंच कर उन्हें सम्मानित करने के साथ ही स्वतंत्रा संग्राम संघर्ष में शहीदों को याद करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए इतिहासकार एवं सिटिजन फोरम के अध्यक्ष डॉ रक मिश्रा ने कहा कि आज जी इतिहास को परोसा जा रहा है उसे तोड़ मरोड़ कर सामने प्रस्तुत किया जा रहा है इतिहासकारों को इससे बचना होगा तथा भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में वीर सपूतों की शहादत को याद करते हुए अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं जिसमें युवाओं के बीच निबंध प्रतियोगिता वाद विवाद प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता जैसे प्रतियोगिताएं कराई जाए उन्होंने वीर सपूतों को अपने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर पुष्प लता मंगल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस और भारत छोड़ो आंदोलन की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में शहीद को सिर्फ याद न करें बल्कि नौजवानों को स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास पर जागरूक करने की आवश्यकता है।
संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय कुमार मिश्र ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े सैलानियों को और उनकी यादों को नौजवानों के मन में सजाने के साथ-साथ उनके अंदर राष्ट्रवादी संकल्पना के भाव को विकसित किया जाना चाहिए।
संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि जीएसवीएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश जैसे राष्ट्रीयता की भावना को जागृत करने वाले कार्यक्रमों को किसी पार्टी से जोड़ा जाए बल्कि इसे राष्ट्रीयता से जोड़कर राष्ट्र हित में कार्य किए जाने की आवश्यकता है।
संगोष्ठी का संचालन सिटिजन फोरम के मीडिया प्रभारी डॉक्टर शांति शरण मिश्र ने किया। उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन को आजादी के आंदोलन का सबसे बड़ा आंदोलन बताया। संगोष्ठी में विषय प्रवर्तन डा सिद्धार्थ नाथ शुक्ला ने किया। प्राथमिक शिक्षक राजेश धारिया और सुनील मिश्रा ने अपने राष्ट्र गीत के माध्यम से सभी को आकर्षित किया
संगोष्ठी को पीजी कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष डॉक्टर घनश्याम शर्मा सचिव सिटीजन फोरम शमशुल हुदा खान प्रगतिशील लेखक संघ के संयोजक कृष्ण मोहन अग्रवाल महिंद्रानंद जायसवाल देवेश पांडे आत्माराम गुप्त पशुपतिनाथ तिवारी अंबरीश पटेल डॉक्टर ओपी श्रीवास्तव एडवोकेट कपिल देव प्रजापति अजय अग्रहरि आत्माराम गुप्त आदि में संबोधित किया। इस दौरान सिटीजन फोरम के अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं नगरपालिका के कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।
