पुण्यतिथि पर याद किए गए स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रघुवर प्रसाद यादव

फरेंदा ,महराजगंज नगर पंचायत आनंद नगर के विस्तारित क्षेत्र फरेंदा खुर्द में शुक्रवार 3 जून को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रघुवर प्रसाद यादव की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद नगर राजेश जायसवाल, राम नारायण चौरसिया, रमेश चंद्र श्रीवास्तव सहित तमाम लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। राम नारायण चौरसिया ने कहा कि हमें गर्व है की फरेंदा खुर्द में रघुवर प्रसाद यादव सहिततीन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे जो शायद महाराजगंज जनपद में किसी गांव को यह गौरव हासिल नहीं है। श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा किशोर तमता संग्राम सेनानियों ने अंग्रेजी हुकूमत के विरोध में संघर्ष कर देश सेवा में अतुलनीय योगदान दिया है। जो भारत मां के सच्चे सपूत थे उनकी सेवा व सहभागिता की जितनी चर्चा की जाए वह कम है। रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया की रघुवर प्रसाद जी को उस समय की आयरन लेडी कहीं जाने वाली इंदिरा गांधी ने कांग्रेस पार्टी से 1977 में विधानसभा का टिकट दिया था हालांकि उन्हें इसमें सफलता नहीं प्राप्त हो सकी थी। क्षेत्र के लिए उनका योगदान अतुलनीय है युवाओं के लिए वे आज भी प्रेरणा स्रोत हैं हमें उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है और हम पूरी कोशिश करते हैं कि उनके मार्ग पर चलकर हम समाज को एक बेहतर दिशा की ओर ले जा सके। कार्यक्रम में रिटायर्ड एडीओ पंचायत किशोर यादव, सुरेंद्र नाथ यादव, धर्मेंद्र यादव, आलोक जयसवाल, रविंद्र बहादुर चौधरी, विनीता नंद मौर्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।