महराजगंज
जनपद में आज सभी प्रत्यासियो का पिटारा खुलने लगा और तरह तरह की बाते होने लगी,महराजगंज जनपद के इतिहास में पहली बार ऐसा होने वाला है जो शायद कभी नहीं हुआ है, जहा सभी प्रत्यासियो को पीछे छोड़ कर बीजेपी महराजगंज जनपद के पांचो विधान सभा में अपनी बढ़त बनाने में कामयाब है, इसकी वजह कूछ लोग बता रहे है की बीजेपी की सरकार में फ्री में राशन दिया और खाते में एक एक हजार रूपये भेजे तो वोट भी तो बीजेपी को ही करेंगे,यानि एक बात साफ है की इस बार भी बुलडोजर बाबा योगी जी का फ्री में गरीबो को राशन देना और एक एक हजार रूपये देना सब पर भारी पड़ गया,