किसानों के लिए छलावा हुआ फसल बीमा योजना

किस्त जमा हुआ 1308रु,क्षतिपुर्ति मिली 504रु
गौरव सिंह,बांसगांव। केन्द्र सरकार की किसानों के लिए चलाई जानें वाली योजनाओं मे सबसे प्रमुख योजना किसान फसल बीमा योजना हैं।इस योजना से प्रभावित होकर किसानों ने फसल का बीमा कराया ताकि नुकसान से बचा जा सके, पर ये योजना किसानो के साथ सिर्फ छलावा के आलावा कुछ नहीं है।
बांसगांव नगर पंचायत के वार्ड नं 6 के निवासी किसान योगेंद्र सिहं द्वारा वर्ष 2021 मे अपनी फसल का बीमा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी आफ इंडिया मे 1308 रुपये का प्रीमियम जमा कर फसल का बीमा कराया कटाई से पुर्व ही फसल का नुकसान होगया सुचना पर कम्पनी द्वारा फसल नुकसान का आकलन कराया गया जिसके तहत किसान के 1.2494 हेक्टेयर फसल का मुवाजा मात्र 504 रु जुलाई 2022 मे किसान के खाते में आयी। किसान के द्वारा जब इंश्योरेंस कंपनी से इसके बारे में सवाल किया गया तो एक पत्र दे दिया गया पत्र में भी किसान का पता ग्राम पंचायत- देइदीहा गोला- तहसील के अंतर्गत बताया गया। इसके संबंध में जब बड़ोदरा यूपी ग्रामीण बैंक के मैनेजर अमित कुमार यादव से बात किया गया तो मैनेजर साहब ने कहा कि संबंधित अधिकारी को पत्र भेज दिया गया है जबाब मिलते ही आपको सूचना दे दी जाएगी।